India | Eng | June, 2024
Chhattisgarh News
India | Eng | June, 2024
Chhattisgarh News
Home/CG
अरपा पैरी के धार... बना छत्तीसगढ़ का राज्य गीत
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने रक्षाबंधन पवित्र त्यौहार की प्रदेशवासियों को दी बधाई शुभकामनाएं।
Chhattisgarh
कलेक्टर से जो मिले थे हाथ, आज उन्हीं हाथों से ब्लैक बोर्ड पर चल रही चाक
पहाड़ी कोरवा छात्रा छतकुंवर अब बन गई है शिक्षिका
तत्कालीन कलेक्टर पी दयानंद ने घर जाकर पढ़ाई के लिए किया था प्रेरित
वर्तमान कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने दी नौकरी
कोरबा 21 अगस्त 2024/ बात आज से ठीक आठ साल पहले की है। तारीख थी एक जुलाई और दिन था शुक्रवार का। घड़ी में यूं ही कोई सुबह के 11 बजे थे। कोरबा जिले के तत्कालीन कलेक्टर श्री पी दयानंद अचानक कोरबा ब्लॉक के एक गांव आंछीमार पहुंच गए। यहां एक झोपड़ी में आकर चारपाई में बैठते हुए विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवाओं की समस्याओं से रूबरू हुए। समाज को शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर आगे बढ़ने की अपील करने के दौरान उन्हें मालूम हुआ कि इस गांव में रहने वाली पहाड़ी कोरवा छतकुवंर गांव में सबसे ज्यादा पढ़ी है और अब वह कॉलेज में आगे पढ़ाई करने जाने वाली है। पी दयानंद पहाड़ी कोरवा छात्रा के घर पहुंचे और उन्होंने बताया कि वे कलेक्टर है और उनसे मिलने आए हैं तो छतकुंवर और उसके परिवार को पहले तो भरोसा नहीं हो रहा था। कुछ देर बाद पहाड़ी कोरवा छात्रा छतकुंवर और उनका परिवार कलेक्टर को अपने घर पाकर खुश हो गए। इसी दौरान छात्रा छतकुंवर ने हाथ बढ़ाते हुए कहा “हैलो सर आप कलेक्टर है“ और उन्होंने कलेक्टर से हाथ मिलाकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया। छात्रा छतकुंवर ने अपनी सम्पूर्ण परिस्थितियों को बताते हुए नौकरी के संबंध में चर्चा की, तब कलेक्टर पी दयानंद ने उनसे कहा था कि आप अभी अपनी पढ़ाई जारी रखे, अपने समाज में सबसे ज्यादा पढ़ाई करने वाली बनें और अन्य बच्चों का प्रेरणास्रोत बनें, शासन-प्रशासन का पूरा सहयोग रहेगा और एक दिन नौकरी अवश्य मिलेगी। कलेक्टर की इस बात को सुनकर छतकुवंर ने तब नौकरी की लालसा त्याग दी और ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। आखिरकार पहाड़ी कोरवा छतकुंवर आज स्कूल में नौकरी कर रही है। वह कभी किताबों को साथ लेकर क्लास रूम में बच्चों को पढ़ा रही है तो कभी ब्लैकबोर्ड में चाक चलाकर अपनी विषम परिस्थितियों का साक्षात उदाहरण बनकर समाज का नाम रौशन कर रही है।
कोरबा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत करूमौहा अंतर्गत आश्रित ग्राम आंछीमार की रहने वाली पहाड़ी कोरवा छतकुंवर को हाल ही में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा डीएमएफ से सहायक शिक्षक के रूप में नौकरी दी गई है। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने छतकुवंर सहित अन्य पीवीटीजी को उनकी योग्यता के अनुसार जिले के स्कूलों सहित स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यकतानुसार नियुक्ति दी है। इस नियुक्ति की कड़ी में पहाड़ी कोरवा छतकुंवर को भी नौकरी मिली है। करतला ब्लॉक के शासकीय माध्यमिक शाला नोनबिर्रा में शिक्षिका के रूप में अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए छतकुंवर अपने बीते दिनों को याद कर भावुक हो जाती है। विषम परिस्थिति में एक गरीब परिवार में पली-बढ़ी वह कहती है कि उन्हें खुशी है कि एक कलेक्टर ने घर आकर उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया और एक कलेक्टर ने उन्हें स्कूल में पढ़ाने की जिम्मेदारी दी है। छतकुवंर का कहना है कि पहाड़ी कोरवा समाज अभी भी बहुत पिछड़ा हुआ है। समाज के कुछ लोग ही पढ़ाई कर पाये हैं, उन्हें नौकरी दिए जाने से जो पिछड़े हुए हैं उन्हें भी प्रेरणा मिल रही है। वे लोग भी पढ़ाई करने स्कूल जा रहे हैं। छतकुंवर चाहती है कि अन्य समाज की तरह उनके समाज के सभी लोग शिक्षा से जुड़ पाएं और एक सामान्य जीवनयापन कर सकें। उन्होंने बताया कि वे अपने बच्चों को भी पढ़ायेगी और आगे बढ़ायेगी। छतकुंवर ने उन्हें और उनके समाज के बेरोजगारों को नौकरी से जोड़ने आर्थिक रूप से सक्षम बनाकर विकास से जोड़ने के लिए शासन-प्रशासन को धन्यवाद दिया और बताया कि नौकरी मिलने के बाद घर की आर्थिक हालात तेजी से बदल रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहाड़ी कोरवा समाज के अनेक घरों में आज भी जीवनयापन सामान्य नहीं है। गरीबी की वजह से ही वे पीछे हैं। उनका कहना है कि शुक्र है कि उन्होंने शिक्षा से नाता जोड़ लिया, आज इसी का परिणाम है कि जिला प्रशासन ने उन्हें नौकरी देकर बहुत पिछड़े हुए समाज को अन्य समाज के साथ मुख्यधारा में लाने और बेहतर भविष्य बनाने की दिशा में कदम उठाया है।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने रक्षाबंधन पवित्र त्यौहार की प्रदेशवासियों को दी बधाई शुभकामनाएं।
Chhattisgarh
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने रक्षाबंधन पवित्र त्यौहार की प्रदेशवासियों को दी बधाई शुभकामनाएं।
रायपुर / 19 अगस्त 2024 / छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार पर दी बधाई शुभकामनाएं।
नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत ने कहा कि भाई - बहन के पावन रिश्तों के पर्व को रक्षा बंधन का त्यौहार माना जाता है, इस दिन बहन अपने भाई की दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना के लिए उन्हें रक्षा सूत्र राखी बांधती है।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने इस पावन पर्व पर सभी से प्रकृति, पर्यावरण, जल, जंगल, जमीन, जलवायु, खेत खलिहान की भी रक्षा का संकल्प लेने अपील की है।
प्रदेश में आदिवासियों का हो रहा उत्थान : मंत्री श्री लखन लाल देवांगन
विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी शक्तिपीठ में किया गया कार्यक्रम का आयोजन
Chhattisgarh
मंत्री श्री देवांगन ने विकास कार्यों के लिए 50 लाख देने की घोषणा की
कोरबा 09 अगस्त 2023/ विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बुधवारी स्थित आदिवासी शक्तिपीठ स्थल पर आयोजित मूल निवासी महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य में आदिवासी समाज ही नहीं सभी समाज के कल्याण के लिए योजनाएं बनाकर उनका उत्थान किया जा रहा है। वे एक संवेदनशील मुख्यमंत्री हैं और गरीबों के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं। प्रदेश का मुख्यमंत्री आदिवासी समाज से है। देश का महामहिम राष्ट्रपति भी आदिवासी समाज से हैं। इससे बहुत गौरव की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देश को विकास के रास्ते पर आगे ले जाना चाहते हैं। वर्ष 2047 तक उन्होंने विकसित भारत का लक्ष्य निर्धारित किया है। आप सभी देश को विकास के रास्ते पर ले जाने सहयोग करें।
मुख्य अतिथि मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि जब मैं महापौर था, तब से समाज द्वारा मुझे सम्मान दिया जाता रहा है। आदिवासी शक्तिपीठ स्थल में विकास हेतु लगातार कार्य कराया गया है। बहुत खुशी होती है कि अब शक्तिपीठ स्थल में आदिवासी समाज के युवा एवं छात्र लाभान्वित हो रहे हैं। यहां रहकर शिक्षा प्राप्त कर एक अच्छा नागरिक बनने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज प्रकृति की पूजा करने वाला सीधा-सादा और सरल समाज है। उन्होंने आदिवासी समाज को शिक्षा से जुड़े रहने और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ व कोरबा जिला के विकास में आदिवासी समाज की महत्वपूर्ण भूमिका है। मंत्री ने आदिवासी समाज द्वारा स्थापित शक्तिपीठ परिसर में बाउण्ड्री वॉल तथा सौंदर्यीकरण तथा अन्य विकास कार्यों के लिए 50 लाख रूपए विधायक निधि से देने की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि श्रीमती शिवकला छत्रपाल सिंह कँवर ने सभी को आदिवासी दिवस की बधाई दी और कहा कि विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन हमें अपने अस्तित्व का बोध कराती है। आदिवासी शक्तिपीठ और समाज के श्री मोहन सिंह प्रधान, आर. एस. मार्को सहित अन्य ने अपने उदबोधन में कहा कि आज भारत ही नहीं, संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा भी आदिवासी, मूल निवासी दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने समाज को संघर्ष कर शिक्षित रहने और संगठित बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर समाज के लोगों एवं बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
शासकीय अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सक मरीजों को अनावश्यक निजी अस्पतालों में रिफर न करें : कलेक्टर
कलेक्टर ने सीएमएचओ को दिए निर्देश
वसूली वाले प्रकरणों में सरपंचों से राशि वसूली करने एसडीएम को दिए निर्देश
आंगनबाड़ी,स्कूलों के बच्चों का आधार और आयुष्मान कार्ड बनाने शिविर लगाने के दिये निर्देश
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने की विभागीय कामकाज की समीक्षा
Chhattisgarh
कोरबा 30 जुलाई 2024/कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक लेकर विभागीय कार्यों तथा टीएल में लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने जनहित के महत्वपूर्ण प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रभावित क्षेत्रों में शिविर लगाकर मरीजों का उपचार किया जाये। शासकीय अस्पतालों में चिकित्सक सहित अन्य स्टाफ समय पर पहुंचें। उन्होंने शासकीय अस्पतालों से चिकित्सकों द्वारा अन्य अस्पतालों में रिफर किये जाने वाले मरीजों के निजी अस्पताल पहुंचने पर उनकी जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शासकीय अस्पताल से अनावश्यक किसी भी मरीज को निजी अस्पताल में रिफर नहीं करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी एसडीएम को नक्शा, बटांकन के कार्यों में में प्रगति लाने, शासकीय उचित मूल्य के दुकानों में समय-समय पर खाद्यान्न वितरण की जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायतों में शासकीय कार्यों के लिए जारी राशि में अनियमितता करने वाले सरपंचों से वसूली करने के निर्देश एसडीएम को दिए। कलेक्टर ने विशेष पिछड़ी जनजाति (पीवीटीजी) परिवारों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने उनके बैंक खाता खोलने तथा जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र बनाने के दौरान दस्तावेजों का परीक्षण करने तथा फर्जी व्यक्ति का जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने भू-अर्जन अंतर्गत संबंधित विभाग को वर्ष 1980 से 2010 तक का रिकार्ड दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसईसीएल अन्तर्गत भू-विस्थापितों को नौकरी हेतु 15 अगस्त तक शिविर लगाने एवं दस्तावेजों की जांच कर पात्र हितग्राहियों की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश अपर कलेक्टर को दिए। कलेक्टर ने बैठक में डीएमएफ अन्तर्गत जनपद पंचायतों के माध्यम से ग्रामीणों को दिए गये सिलाई मशीन के संबंध में एक सप्ताह के भीतर जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को दिए।
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने आंगनबाड़ी और स्कूल के विद्यार्थियों का आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाने के निर्देश देते हुए उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग को गंभीरता से इस कार्य को करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को स्कूली विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र में विद्युतीकरण, शासकीय कार्यालय में अनुकंपा नियुक्ति, संजय नगर रेलवे क्रासिंग स्थल पर अण्डर पास निर्माण कार्य की प्रक्रिया में प्रगति, वन अधिकार पत्र का डिजीटाइजेशन, शासकीय कार्यालयों में अनुपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों की जानकारी, कृषि विभाग को आधार सीडिंग, केवायसी,सीएमएचओ को विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती के संबंध में निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा, नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिष्ठा ममगई सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
डॉक्टर सराफ को पाली और डॉक्टर रंजना तिर्की को कटघोरा बीएमओ का प्रभार
Chhattisgarh
कोरबा 27 जुलाई 2024/ कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने व्यवस्थापन के तहत आगामी आदेश तक पाली एवं कटघोरा खंड चिकित्सा अधिकारी के प्रभार में परिवर्तन किया है। जारी आदेश के अनुसार डॉ.सी.एल.रात्रे खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाली के स्थान पर डॉ. अनिल सराफ चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाली को खंड चिकित्सा अधिकारी पाली और डॉ. रूद्रपाल सिंह खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटघोरा के स्थान पर डॉ. रंजना तिर्की शिशु रोग पीजीएमओ कटघोरा को खंड चिकित्सा अधिकारी कटघोरा का प्रभार सौंपा गया है।
राजस्व विभाग के कर्मचारियों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला हुई आयोजित
राजस्व के महत्वपूर्ण विषयों पर दी गई जानकारी
Chhattisgarh
कोरबा 26 जुलाई 2024/राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर श्री अजीत वसंत की उपस्थिति में किया गया। कार्यशाला सह प्रशिक्षण में कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश दिए कि कार्यशाला में विशेष ध्यान देवें एवं प्रशिक्षण का लाभ लेकर राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाएं जिससे आमजन को लाभ मिल सके। कार्यशाला सह प्रशिक्षण में सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर श्री अशोक तिवारी, तहसीलदार श्री शशिभूषण सोनी ने राजस्व के कई महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी। कार्यशाला में श्री तिवारी ने कार्यालयों में गार्डनस्ती के संधारण की उपादेयता एवं महत्व को बताया। साथ ही उन्होने विभागीय जांच प्रक्रिया, लघु एवं दीर्घ शास्ति की जानकारी दी। उन्होंने राजस्व विभाग में वासिल बाकी नवीस पद की कार्य दायित्व तथा तहसील में इस पद की महत्ता के विषय में बताया। उन्होंने बताया कि हितग्राहियों द्वारा लिए गए ऋण के एवज में राशि जमा करने का मुख्य कार्य वासिल बाकी नवीस का होता था। श्री तिवारी ने आय का अनुमान, मांग वसूली, भू-राजस्व व विविध राजस्व दर्शाने वाली वर्गीकरण पंजी अन्य आय की वसूली दर्शाने वाली पंजी पाक्षिक विवरण-भू राजस्व वसूली संबंधी प्रगति माह की भू राजस्व और उपकरों की वसूली के विशय में बताया। उन्होंने नजूल जमीन व नजूल जमीन के प्रकार, नजूल संधारण, मूल्य निर्धारण, नजूल शाखा के कार्य, नजूल भूमि के आबंटन, भू अर्जन प्रक्रिया और मुआवजा निर्धारण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कार्यालयों में सतत उपयोग में आने वाली नोटशीट को संक्षिप्त व प्रभावी तरीके से लिखना सिखाया।
कार्यशाला में तहसीलदार श्री शशिभूषण सोनी ने कर्मचारियों को बताया कि राजस्व संबंधी प्रकरणों के निराकरण के लिए मानक प्रचालन प्रक्रिया का पालन अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लिपिक, रीडर ऑनलाइन प्रकरणों का पंजीयन जरूर करें तथा नियमानुसार समय सीमा में मामलों को निराकृत करें। श्री सोनी ने कहा कि ई-कोर्ट व भुईयां एक दूसरे के पूरक हैं। राजस्व प्रकरणों की पावती लेने की जिम्मेदारी पीठासीन अधिकारी की होती है। उन्होंने बताया कि नामांतरण और नोटिस के लिए नियमानुसार इश्तहार जारी किये जायें। ओम प्रकाश चंद्रवंशी नायब तहसीलदार ने बताया कि राजस्व संबंधी प्रकरणों के निराकरण के लिये तथा आमजन की सुविधाओं के लिये ई-कोर्ट एवं भुईयां एप लागू किया गया है। जिसका लाभ आम जनता को जरूर मिले। उन्होंने कहा कि यदि हम नोटिस की पावती का उपयोग करते हैं तो नियम से प्रक्रिया संचालन में आसानी होती है। उन्होंने नामांतरण प्रक्रिया के विशय में जानकारी दी।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री दिनेश नाग ने वक्ता श्री अशोक तिवारी, श्री शशि भूषण सोनी बिलासपुर, श्री ओमप्रकाश चंद्रवंशी एवं श्री विनोद चंद्रवंशी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यशाला में डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पीठासीन अधिकारी, रीडर, सहायक ग्रेड-2 एवं तीन आदि राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने जनचौपाल में सुनी आमजनों की समस्याएं
आवेदनों का परीक्षण कर समय सीमा में निराकृत करने हेतु किया निर्देशित
कुल 91 आवेदन हुए प्राप्त
Chhattisgarh
कोरबा 22 जुलाई 2024/ जिला कार्यालय में आयोजित हुए कलेक्टर जनचौपाल में आज कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आम लोगों की समस्याओं, शिकायतों को गंभीरता से सुनकर अधिकारियों को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। जन चौपाल में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 91 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्रकरणों के अनुसार संबंधित अधिकारियों को आवेदन प्रेषित करते हुए यथाशीघ्र नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने महत्वपूर्ण प्रकरणों को समय सीमा में दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही संबंधित अधिकारी को प्रेषित किया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री दिनेश नाग, सहायक आयुक्त आदिम जाति विकास विभाग श्री श्रीकांत कसेर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
जन चौपाल में जन्मेजय सिंह ने सीमांकन, प्रतिवेदन, प्रकरण का नकल दिलाने, जाम सिंह ने टावर लगाने से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति दिलाने, रूप लाल ने लैंको द्वारा ग्राम खोड्डल स्थित अर्जित भूमि के प्रकरण में रोजगार दिलाने, ग्राम पंचायत कुरूडीह के ग्रामीणों ने बैगापारा मोहल्ला में सोलर पैनल को सुधारने, बाकीमोंगरा की कचरी बाई ने पुत्र से भरण-पोषण दिलाने, ग्राम गुरसिया के तिलसाय ने अपनी भूमि का फर्जी तरीके से अन्य व्यक्ति द्वारा नाम दर्ज कराने, वार्ड नं. 16 पंप हाउस की महिलाओं ने अटल निवास मोहल्ले में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिलने, ग्राम पंचायत दोंदरो के सरपंच ने दोंदरो में शासकीय जमीन पर अतिक्रमण होने, ग्राम पंचायत विजयपुर के सरपंच ने ग्राम विजयपुर में गांव में विद्युत खंभा क्षतिग्रस्त होने तथा विद्युत समस्या होने, ग्राम आछीमार की सुनिता कोरवा ने रोजगार दिलाने, रजगामार में उत्सव समिति ने दशहरा मैदान रजगामार एवं अन्य शासकीय भूमि पर अतिक्रमण होने, ग्राम पंचायत चचिया निवासी परमेश्वर सिंह टोप्पो ने भवन निर्माण कार्य करने पर मजदूरी प्राप्त नहीं होने, रामायण प्रसाद ने पानी निकासी हेतु नाली निर्माण करने, इंडस्ट्रीयल एरिया निवासी जीवन लाल ने सूखे पेड़ को कटवाने, ग्राम पंचायत जेमरा के रामायण दास ने कच्ची शराब बंद कराने, ग्राम पंडरीपानी वासियों ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के संबंध में शिकायत की। इसके अलावा जनचौपाल में स्वास्थ्य उपचार, नए राशन कार्ड निर्माण, रोजगार की मांग, सड़क नाली निर्माण, अतिक्रमण हटाने, मुआवजा दिलवाने, सीमांकन कराने जैसे अन्य आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर आवेदनों का परीक्षण कर शासन के नियमानुसार समय सीमा में कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई आयोजित
डायरिया, मलेरिया व मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए प्रभावी कार्य योजना तैयार कर करें कार्य - कलेक्टर
स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने एवं प्रभावित क्षेत्रों में शिविर लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण करने हेतु किया निर्देशित
शत प्रतिशत प्रसव संस्थागत कराने एवं जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं का समुचित क्रियान्वयन करने के दिए निर्देश
Chhattisgarh
कोरबा 21 जुलाई 2024/कलेक्टर श्री अजीत वसंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने विभागीय कामकाज की विस्तृत समीक्षा करते हुए जिले में डायरिया, मलेरिया मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित रखने, स्वास्थ्य केंद्रों में संस्थागत प्रसव को बढ़ाने एवं जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का समुचित क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री संबित मिश्रा, निगमायुक्त श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई, सीएमएचओ डॉ एस एन केसरी, डीपीएम, समस्त बीएमओ, बीपीएम, नोडल अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
बीएमओ सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी फील्ड में जाकर डायरिया, मलेरिया से बचाव हेतु आमजनों को करें जागरूक-
कलेक्टर ने जिले में मानसून के दौरान डायरिया, मलेरिया सहित अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु की गई तैयारियों की जानकारी लेते हुए आवश्यक सभी तैयारियां सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य अमले को निर्देशित करते हुए कहा कि वनांचल सहित मैदानी क्षेत्रों में डायरिया, मलेरिया और मौसमी बीमारियों का संक्रमण ना हो इसके लिए प्रभावी कार्य योजना तैयार कर कार्य करें। साथ ही दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर मलेरिया, डायरिया सहित मौसमी बीमारियों के बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अमले को सतर्क रहते हुए प्रभावित क्षेत्रों में शिविर लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण करने एवं संक्रमित व्यक्तियों को तत्काल स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर उपचार करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने पहुँचविहीन क्षेत्रो में मितानिनो, सचिवों या यूथ वॉलिंटियर्स के माध्यम से क्षेत्र में मौसमी बीमारी के प्रकोप के संबंध में तत्काल जानकारी स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने पहुँचविहीन क्षेत्रो व मैदानी इलाकों में सभी सामुदायिक, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों में जिंक टेबलेट, ओआरएस सहित अन्य आवश्यक दवाइयों का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित करने के लिए कहा। कलेक्टर ने बीएमओ सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारियो को फील्ड में जाकर शिविर का मॉनिटरिंग करने एवं डायरिया, मलेरिया से बचाव और सावधानी बरतने के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया।
भारतीय बौध्द महासभा ने प्रतिभावान बच्चों का मोमेंटो प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित
अनुशासन, समय का पालन, अपने लक्ष्य पर लगातार मेहनत सफलता के लिए आवश्यक है,--प्रोफेसर डॉ. के.पी.यादव।
Chhattisgarh
7/7/2024 रविवार को भारतीय बौद्ध महासभा जिला इकाई रायपुर द्वारा आयोजित कैरियर एवं गाइडेंस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मोटिवेशनल स्पीकर प्रोफेसर डाॅ के.पी. यादव ने सफलता के लिए लगातार प्रयास एवं अनुशासन को जीवन में लाना अनिवार्य बताया। उपयुक्त विषय का चयन, सभी विषयों की महत्वता पर गाईड किया। प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए सही तैयारी कैसे किया जाए जानकारी दी।
कार्यक्रम के आरंभ में भंते मेतान्द द्वारा बुद्ध वंदना कर माल्यार्पण किया गया।
अतिथि गण बी, एस, जागृत प्रदेश अध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा, संजय गजघाटे ज्वाइन डायरेक्टर उद्योग विभाग, भोजराज गौरखेड़े प्रदेश महासचिव भारतीय बौद्ध महासभा, का स्वागत जिला समिति के सदस्यों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला इकाई के अध्यक्ष प्रकाश रामटेके ने कार्यक्रम के उद्देश्यों को बताया। सेमिनार में पंजाब नेशनल बैंक CAC PNB से भोई एवं रेवती रंजन बेहरा, ने हायर एजुकेशन के लिए एजुकेशनल लोन कैसे प्राप्त करें एवं इसकी आवश्यकता पर संपुर्ण जानकारी प्रदान की। मिलिंद माटे ने बैंक के द्वारा अन्य सुविधाओं का विस्तार से वर्णन किया, ज्वाइन डायरेक्टर संजय गजघाटे ने विद्यार्थियों को कॉन्फिडेंस के साथ सभी परीक्षाओं के इंटरव्यू फेस करने कहा। कार्यक्रम में इस वर्ष के 10 वी एवं 12 वी के मेधावी बच्चों को मोमेंटो एवं प्रस्तिपत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन विजय गजघाटे ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जी.एस.मेश्राम जिला कोषाध्यक्ष, मकरंद घोडेस्वर, मदन मेश्राम, दिलीप टेम्भुर्णे, विजय चौहान, राहुल रामटेके, हितेश गायकवाड़, भावेश परमार,महेश बोरकर,दिलीप टेंभुरने ने अमुल्य समय दिया।
कार्यक्रम के विशेष सहयोगी नीलकंठ, करुणा वासनिक, मोती माला कोल्हेकर, सुरेन्द्र गोंडाने जी, नरेंद्र बोरकर, अरुण वंजारी, अनिल घरडे,अनिल टेंभुरने,प्रदीप रंगारी, मनोहर घोड़ेसवार,नन्दलाल गौरखेड़े, विलाश मेश्राम, जागेश गड़पायले, केशव सिंगनापुरे, संजय टेंभुरने,वैशाली मेश्राम, संध्या बडोले, सुनंदा बघेल वैशाली गंवई, नन्दा आई गजघाटे, मंजुशा माटे,अविनाश थुल और समाज के बुद्ध जीवी लोग सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।
’महतारी वंदन योजना से महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से सशक्त’
हर माह खाते में राशि जमा होने से महिलाओं को वित्तीय सुरक्षा होती है महसूस: हितग्राही श्रीमती गीता
जनहितैषी योजना के संचालन हेतु छत्तीसगढ़ सरकार को दिया धन्यवाद
Chhattisgarh
कोरबा 04 जुलाई 2024/ महिलाओं को वित्तीय रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से जनहितैषी छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश की महिलाओं को 1000 रुपए की आर्थिक मदद हर महीने सीधे डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में प्राप्त होती है। जिससे महिलाएं स्वावलंबन की राह पर आगे बढ़ सकें एवं अपनी सेहत एवं आर्थिक स्थिति में सुधार कर पाएं।
पूरे राज्य की तरह जिले में भी इस योजना का सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है। कोरबा विकासखण्ड के कोरकोमा की रहने वाली श्रीमती गीता नायक ने योजना की प्रषंसा करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह एक सार्थक प्रयास है। योजना से मिलने वाली राशि जरूरतमंद महिलाओं के लिए मुश्किल वक्त का सहारा बनी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित महतारी वंदन योजना से प्रतिमाह खाते मे 1000 रुपए मिलने से महिलाओं को अपनी छोटी-बड़ी जरूरतों को पूरा करने में आसानी होती है। हितग्राही श्रीमती नायक ने कहा कि उनके पति श्री नीलांबर नायक खेती का कार्य करते है। विगत 5 माह से उन्हें योजना के तहत राशि प्राप्त हो रही है। जिसका उपयोग वे अपने एवं अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने, बच्चों के अध्यापन कार्य तथा उनके लिए पौष्टिक भोजन के व्यवस्था करने में करती है। साथ ही राशनकार्ड से उन्हें निर्धारित दर पर खाद्यान्न भी प्राप्त होता है।
उन्होंने कहा कि हर माह खाते में राशि जमा होने से महिलाओं के आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी हो रही है। साथ ही उन्हें एक प्रकार की वित्तीय सुरक्षा महसूस होती है। जिससे वे निर्भिक होकर प्रसन्नचित हृदय से अपने नैतिक व पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन कर पाती है। उन्होंने महतारी वंदन योजना को महिलाओं के लिए उपयोगी एवं लाभप्रद बताते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है।
लंबित प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें, विलंब पर होगी नोटिस जारी: कलेक्टर
अधिकारियों को मुख्यालय में रहने के निर्देश
कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में की विभागीय कार्यों की समीक्षा
Chhattisgarh
कोरबा 02 जुलाई 2024/ कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आज समय सीमा की बैठक लेकर टीएल के संबंधित पत्र, विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन और अन्य गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों तथा टीएल के लिए प्रेषित प्रकरणों पर समय सीमा में कार्यवाही नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक में दिए गए निर्देशों एवं टीएल में दर्ज प्रकरणों पर गंभीरता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने लंबे समय से दर्ज प्रकरणों को एक सप्ताह के भीतर निराकृत करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एक सप्ताह के पश्चात् निराकृत नहीं करने वाले संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बारिश के मौसम को देखते हुए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने सभी सतर्क रहें और बिना सूचना के मुख्यालय न छोड़ें। कलेक्टर ने अधिकारियों को समय पर कार्यालय में उपस्थित रहने के भी निर्देश दिए।
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों के पात्र युवाओं को आवेदन प्राप्त होने पर शिक्षा विभाग में स्वीकृत तथा रिक्त पदों पर मानदेय के आधार पर नियुक्ति प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को आश्रम छात्रावास का निरीक्षण करने और विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने भवन विहीन प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला की सूची तैयार करने तथा एक हफ्ते के भीतर स्कूलों में विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की मानदेय आधारित भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री वसंत ने आंगनबाड़ी केंद्र में विद्युतीकरण, महिला हॉस्टल में पीवीटीजी को रोजगार के अवसर प्रदान करने, विभागों में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों पर कार्यवाही करने, छात्रावास में नियमानुसार जरूरतमंद अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों को प्रवेश देने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों में संलग्नीकरण समाप्त करने तथा बिना अनुमति के शिक्षकों का बीईओ द्वारा अटैचमेंट नहीं करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने जन चौपाल में प्राप्त शिकायतों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिकारी मौके पर जांच कर प्रकरणों पर समय सीमा के भीतर कार्यवाही करें और की गई कार्यवाही से अवगत कराएं। कलेक्टर ने जनचौपाल में प्राप्त शिकायत हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर अतिक्रमण, कनकी क्षेत्र में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण, पाली-तानाखार क्षेत्र के ग्राम पंचायत पनगवां के छुरीडांड, मुनगीडांड में विद्युतीकरण, पसान क्षेत्र में बिजली की शिकायत के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिए। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में प्रगति लाने, संजय नगर रेल्वे क्रॉसिंग में अंडरपास निर्माण कार्य में संबंधित अधिकारियों को अलर्ट मोड में कार्य करते हुए शासन के नियमानुसार सर्वे का काम शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने भू-अर्जन के प्रकरणों में रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण के निर्देश एसडीएम सहित संबंधित विभागों को दिए और इस कार्य को गंभीरता से लेने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि बारिश के मौसम में पौधरोपण को बढ़ावा देने शिक्षकों के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करें। उन्होंने निगम क्षेत्र के बाउण्ड्रीवाल वाले सभी स्कूलों की सूची उपलब्ध कराने और पौधरोपण हेतु आवश्यक तैयारी के संबंध में भी निर्देश दिए। इस दौरान वनमण्डलाधिकारी कोरबा श्री अरविंद पीएम, कटघोरा श्री कुमार निशांत, निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई, जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।ती शिवकला कंवर, सभापति जनप्रतिनिधिगण, प्रेस प्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं, पालकगण तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
शिक्षा हमारे जीवन की सबसे बड़ी धरोहर है: मंत्री श्री लखन लाल देवांगन
नोनबिर्रा में जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का किया गया आयोजन
नव प्रवेशी विद्यार्थियों का किया गया अभिनंदन और दी गई पाठ्य सामग्री
Chhattisgarh
कोरबा 01 जुलाई 2024/ वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने आज पाली विकासखंड के ग्राम नोनबिर्रा में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित समारोह में उपस्थित बच्चों को देश का बेहतर नागरिक बनने और प्रतिदिन स्कूल आकर पढ़ाई करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि सभी विद्यार्थी शिक्षा अर्जन कर बेहतर नागरिक बनें। शिक्षा हमारे जीवन की सबसे बड़ी धरोहर है, जिसका बंटवारा नहीं किया जा सकता। शिक्षा से ही देश की प्रगति होती है। घर का एक व्यक्ति शिक्षित होने पर परिवार जागरूक और शिक्षित होता है।
मुख्य अतिथि श्री देवांगन ने उपस्थित ग्रामीणों से अपने बच्चों को स्कूल भेजने तथा बच्चों की पढ़ाई लिखाई में स्वयं रूचि लेते हुए बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए अधिक से अधिक प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी बाजपेयी ने सर्व शिक्षा अभियान प्रारंभ कर दूरस्थ क्षेत्रों के बच्चों को शिक्षा से जोड़ा। हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई शिक्षा नीति के माध्यम से शिक्षा के विकास को बढ़ावा दिया गया है। उन्होंने कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के लिए प्रेरित करना चाहिए एवं शिक्षा में किसी प्रकार की बाधा नहीं आने देना चाहिए। उन्होंने बालक एवं बालिकाओं को शाला में लाने एवं शाला में निरंतर बनाये रखने में सहयोग प्रदान करने की अपील ग्रामीणों से की।
मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही व्यक्ति अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक होता है तथा बेहतर नागरिक बन पाता है। उन्होंने कहा कि शासन का लक्ष्य है कि कोई भी बच्चा स्कूल न छोड़े, उनकी नियमित उपस्थिति बनी रहे एवं उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो। हम सबको मिलकर प्रत्येक बच्चे को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा दिलाने में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करना चाहिए जिससे प्रत्येक बच्चा शिक्षा के माध्यम से समग्र रूप से विकसित होकर उज्जवल भविष्य की मंजिल पा सके। उन्होंने कहा कि जिले के सभी शाला जाने योग्य बच्चे शाला में नामांकित हों तथा अपनी शिक्षा पूर्ण कर सकें इस हेतु जागरूकता एवं निष्ठापूर्वक प्रयास किया जाना जरूरी है। मंत्री श्री देवांगन ने कोरबा जिले में विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने शुरू की गई कोचिंग की व्यवस्था, स्कूलों में रिक्त शिक्षकों के पदों पर पहाड़ी कोरवाओं सहित विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की भर्ती का जिक्र करते हुए कहा कि इससे जिले में शिक्षा का बेहतर माहौल बनेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कल्याणकारी कार्यों को बताते हुए श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी और ग्रामीणों से इसका लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने मुख्यमंत्री द्वारा शाला प्रवेशोत्सव के संबंध में दिए गए संदेश का वाचन भी किया।
कार्यक्रम में उपस्थित विधायक कटघोरा श्री प्रेमचंद पटेल, विधायक पाली-तानाखार श्री तुलेश्वर सिंह मरकाम ने कहा कि शासन द्वारा बच्चों को स्कूल पहुंचने में सुविधा व अपनी पढ़ाई भली-भांति पूरी कर सकें इसके लिए रूचिकर मध्यान्ह भोजन, निःशुल्क किताबें, गणवेश वितरण, निःशुल्क साइकिल आदि तरीकों से बच्चों की रूचि बढ़ाने व जरूरतमंद पालकों को राहत देने का इंतजाम भी किया जाता है। शाला प्रवेश उत्सव अभियान के जरिये इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि दाखिला लेने वाले बच्चों की पढ़ाई बीच में न छुटे तथा एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न हो। विधायक श्री पटेल ने विद्यार्थियों के लिए परिवार को प्रथम पाठशाला बताते हुए अभिभावकों को अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन अपनी प्रतिभा को निखारने का और आगे बढ़ने का समय होता है। उन्होंने सिर्फ नौकरी ही नहीं हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा को महत्व देने की अपील की। प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने कहा कि शाला प्रवेशोत्सव का अवसर नए सपनों को लेकर आता है। उन्होंने अच्छे नागरिक के निर्माण के लिए शिक्षा को आवश्यक बताया। इसके साथ ही बच्चों के भविष्य निर्माण में शिक्षकों की भी बड़ी जिम्मेदारी होने की बात कही। कलेक्टर ने जिले में शिक्षा के विकास को बढ़ावा देने नीट सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग हेतु जिले के विद्यार्थियों को बाहर भेजने, स्कूलों में रिक्त पदों के विरूद्ध शिक्षकों की नियुक्ति करने की जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले समय में स्कूलों में जो भी रिक्त पद हैं उसे भी पूर्ण कर लिया जाएगा। इससे शिक्षा का स्तर बढ़ने के साथ ही जिले के युवाओं को रोजगार भी प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि अपने अधिकारों को जानने और देश के विकास में योगदान देने में शिक्षा का बड़ा योगदान है। विद्यार्थियों के माता-पिता से अपील है कि वे अपने बच्चों को जहां तक वो चाहे उनके साथ खड़े रहें।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नोनबिर्रा के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर व मिष्ठान खिलाकर शाला में प्रवेश दिया गया। नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क गणवेश, स्कूल बैग, पाठ्य पुस्तक व अन्य अध्ययन सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर न्योता भोज का आयोजन भी किया गया। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों के साथ बैठकर भोजन किया और उन्हें शिक्षा हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, सभापति जनप्रतिनिधिगण, प्रेस प्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं, पालकगण तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
आगामी वर्षाकाल में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से परिसम्पतियां हटाने की सूचना जारी
Chhattisgarh
कोरबा 27 जून 2024/कार्यपालन अभियंता मिनीमाता बांगो बांध माचाडोली द्वारा सर्व साधारण एवं कार्य संबंधितों को सूचित किया गया है कि आगामी वर्षाकाल 2024 के दौरान आवश्यकता होने पर बांगो बांध माचाडोली से नदी में पानी प्रवाहित किया जाएगा। इस हेतु सर्व संबंधित उक्त बांध से नीचे, नदी के किनारे, बाढ़ क्षेत्र में स्थापित अपने चल-अचल सम्पत्ति को समय रहते सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर लें। इसी प्रकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में स्थापित खनिज, खदान ठेकेदार, औद्योगिक इकाईयां, संस्थानों आदि को भी सूचित किया गया है कि वे अपनी परिसम्पत्तियों को बाढ़ क्षेत्र से बाहर कर लेना सुनिश्चित करें। आकस्मिक बाढ़ से होने वाली किसी भी प्रकार की क्षति के लिए जल प्रबंध संभाग उत्तरदायी नहीं होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आने वाले संभावित गांवो में बांगो, लेपरा, कछार, कोनकोना, पोड़ी-उपरोड़ा, चर्रा, गाड़ाघाट, छिनमेर, सिरकीकला, कोडा, पाथा, सिलीयारीपारा, तिलसाभाटा, हथमार, छिर्रापारा, डुग्गुपारा, कल्मीपारा, जूनापारा, टुंगमुड़ा, तिलाईडाड़, नवागांव, झोरा, कोरियाघाट, पोड़ीखोहा, धनगांव, लोतलोता, नरमदा, औराकछार, झाबू, सोनगुड़ा, डोंगाघाट, टुनियाकछार, मछलीबाटा, स्याहीमुडी, जेलगांव, खैरभावना, बलरामपुर, भलपहरी, जोगीपाली, कोहड़िया, राताखार, गेवराघाट, इमलीडुग्गु, कुदुरमाल, बरीडीह, मोहर, देवरी, चिचोली, कटबितला, झीका व ढिठोली शामिल हैं।
अमृत सरोवर स्थलों पर योगाभ्यास कर मनाया गया योग दिवस
स्थानीय अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण ने किया योगाभ्यास
Chhattisgarh
कोरबा 21 जून 2024/ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत जिले के ग्राम पंचायतों में बनाए गए अमृत सरोवर स्थलों, स्कूल, आंगनबाड़ी एवं ग्राम पंचायत भवन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों, हितग्राहियों ने विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास करके स्वयं और समाज के लिए योग का संदेश दिया।
कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देशन व सीईओ जिला पंचायत श्री संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य, कल्याण और प्रकृति के साथ सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए अमृत सरोवर के तटों, स्कूल, आंगनबाड़ी एवं ग्राम पंचायत भवनों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। जहां पर ग्रामीणों, हितग्राहियों ने योग के विभिन्न आसन, अनुलोम-विलोम, प्राणायाम, ताड़ासन, भुजंगासन, वज्रासन आदि आसनों का अभ्यास किया गया।
अमृत सरोवर तटों, स्थलों, स्कूल, आंगनबाड़ी एवं ग्राम पंचायत भवनों में योग दिवस के अवसर पर स्थानीय समुदाय आमजन, सरकारी अधिकारी-कर्मचारी एवं हितग्राहियों के लिए योग सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें योगासन, प्राणायाम और ध्यान संबंधित क्रिया शामिल हैं। इसके साथ ही योग के लाभों और स्वस्थ जीवन शैली को बनाए रखने के महत्व पर संगोष्ठी/परिचर्चा की गई। परिचर्चा में बताया गया कि योगासन से शरीर में लचीलापन, संतुलन, समन्वय व शारीरिक शक्ति बढ़ती है। योग मुद्राओं से मांसपेशियां मजबूत होती और रीढ़ की हड्डी संरेखित होती है। इसके साथ ही बताया गया कि योग में सांस लेने के व्यायाम और ध्यान शामिल हैं जो मन को शांत करने व तनाव को कम करने में मदद करते हैं। नियमित योग करने से मानसिक स्पष्टता और एकाग्रता बढ़ती है। योगासन करने से चिंता भरा मन शांत होता है और रोजमर्रा के तनाव से राहत मिलती है।
उल्लेखनीय है कि मनरेगा के तहत जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में बनाए गए 105 अमृत सरोवर के तटों/स्थलों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामीणों, कर्मचारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा योगाभ्यास, योगासन किए गए। योगाभ्यास कार्यक्रम में शारीरिक मानसिक विकास के लिए ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया गया। ग्राम पंचायत लेपरा, देवलापाठ, नगोई, दुल्लापुर, देवरी, तानाखार, धनरास आदि के अमृत सरोवर स्थल पर योगासन किए गए। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, हितग्राही व ग्रामीण उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज का बैठक संपन्न
Chhattisgarh
31 जुलाई को जांजगीर में होगा आम सभा एवं यादव महासम्मेलन
रायपुर। छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक रविवार 09.06.2024 समय दोपहर 01 बजे से प्रधान कार्यालय यादव समाजिक भवन महादेव घाट रायपुरा में प्रदेश अध्यक्ष जागनीक यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। प्रदेश सचिव सुन्दर लाल यादव ने संचालन किया। बैठक में अनेक विषयों पर चर्चा किया गया। जांजगीर-चांपा में 31 जुलाई को आमसभा एवं यादव महासम्मेलन होगा, जिसके संयोजक जांजगीर-चांपा जिला अध्यक्ष त्रिभुवन यादव और सह-संयोजक जिला अध्यक्ष रायगढ़ पंचराम यादव होंगे। इस आम सभा और यादव महासम्मेलन में संविधान संशोधन किया जाएगा। रायपुर जिला अध्यक्ष रामलाल यादव की अध्यक्षता में संविधान संशोधन के लिए समिति का गठन किया गया है, इस समिति में सभी जिला अध्यक्ष गण है। संविधान संशोधन के लिए सभी ब्लाक अध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष, परिक्षेत्र अध्यक्ष से संशोधन के लिए प्रस्ताव लिया जायेगा।
प्रदेश सचिव सुन्दर लाल यादव ने जानकारी देते हुये बताया कि छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष जगनीक यादव की अध्यक्षता एवं जांजगीर-चांपा के जिला पदाधिकारियों, अन्य जिलों के जिला, ब्लॉक, तहसील पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रधान कार्यालय महादेव घाट रायपुरा की बैठक में निर्णय लिया गया। बैठक में प्रदेश संरक्षक जगत राम यादव प्रदेश सचिव सुंदर लाल यादव, कोषाध्यक्ष जी आर यादव, जिला अध्यक्ष जांजगीर-चांपा त्रिभुवन यादव, जिला अध्यक्ष रायपुर रामलाल यादव, जिला अध्यक्ष दुर्ग ठाकुर राम यादव, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ दुर्ग श्रीमती, गायत्री यादव, जिला अध्यक्ष रायगढ़ पंचराम यादव, जिला अध्यक्ष महासमुंद प्रीतम यादव, प्रदेश महामंत्री शिव कुमार यादव, प्रदेश संगठन मंत्री रामेश्वर यादव, महासमुंद बसना तहसील अध्यक्ष नरेंद्र यादव, कुंज राम यादव, राजनांदगांव महानगर इकाई से अध्यक्ष गरीबा यादव, महामंत्री सुदेश यादव, अमन यादव, राजेश यादव, बलौदा बाजार से जिला उपाध्यक्ष नारंतक यादव, जिला सचिव संतोष यादव, ब्लॉक अध्यक्ष सोमनाथ गौरी यादव, जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ रायपुर प्यारे लाल यादव, उपाध्यक्ष यादव राजूलाल यादव, मीडिया प्रभारी सौरभ सिंह यादव, जयराम यादव, लोकू यादव, पोषण यादव, ब्लॉक अध्यक्ष कुरूद बंशीलाल यादव, ब्लॉक अध्यक्ष मगरलोड केशव यादव, ब्लॉक कोषाध्यक्ष भगवती यादव, ब्लॉक अध्यक्ष कसडोल संतोष यादव, ब्लॉक अध्यक्ष लवन भिखम लाल यादव, ब्लॉक अध्यक्ष धमतरी जिला उपाध्यक्ष देवगुण यादव, संयुक्त सचिव किशन यादव, जांजगीर-चांपा रायपुर से जिला संयुक्त सचिव प्रीतम यादव, रायपुर महानगर ईकाई से परदेशी यादव, मतवारी यादव, घुरऊ यादव, शत्रुघन यादव, नरेश यादव, बैशाखू यादव, रामस्वरूप यादव, प्रमोद यादव, बलराम यादव सहित बड़ी संख्या में सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित थे।
रोजगार दिवस में ग्रामीणों को पर्यावरण प्रबंधन का बताया गया महत्व
गांवों में मनाया जा रहा स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह
Chhattisgarh
कोरबा 07 जून 2024/ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत ग्राम पंचायतों में, मनरेगा कार्यस्थलों में प्रतिमाह 07 तारीख को मनाए जाने वाले रोजगार दिवस में शुक्रवार को ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण एवं पर्यावरण प्रबंधन के महत्व की जानकारी दी गई। इसके साथ ही मनरेगा मजदूरी भुगतान प्रक्रिया के विषय में बताया गया।
कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देशन व जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में महात्मा गांधी नरेगा के तहत जागरूकता गतिविधि के रूप में प्रत्येक माह की 07 तारीख को ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस मनाया जाता है। रोजगार दिवस पर ग्रामीणों, मनरेगा के पंजीकृत श्रमिकों को बताया गया कि 05 जून से 12 जून 2024 तक गांवों में स्वच्छ हरित सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत भू-जल को रिचार्ज करने एवं जलभराव को लंबी अवधि तक रोकने में सोक पिट एवं वॉटर हार्वेस्टिंग संरचना मदद करती है। वर्षा जल के प्रभावी प्रबंधन के लिए उपयुक्त स्थानों की पहचान कर सार्वजनिक नलकूप/हैंडपंप के पास सोक पिट का निर्माण किया जाए तथा सार्वजनिक पक्के भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग संरचना बनाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया। वर्मी कम्पोस्ट/नाडेप पिट से जैविक कचरे को पोषक तत्व के रूप में जैविक खाद बनाने तथा जैविक कचरे के प्रबंधन और मृदा स्वास्थ्य में सुधार के लिए वर्मी कम्पोस्ट/नाडेप पिट बनाने के लिए मनरेगा हितग्राहियों को प्रोत्साहित किया गया। इसके साथ ही ग्राम पंचायतों के कचरे से कम्पोस्ट खाद, अपशिष्ट पदार्थों के पुनः उपयोग एवं गैर-बायोडिग्रेडेबल कचरे की रिसाइकलिंग के लिए प्रेरित किया गया ताकि भूमि में कचरे के रोकथाम के साथ पोषक खाद बनाया जा सके।
इसके साथ ही ग्रामीणों को मनरेगा के वर्तमान में प्रचलित मजदूरी दर 243 रूपए तथा मजदूरी भुगतान प्रक्रिया की जानकारी दी गई। मनरेगा श्रमिकों को प्राप्त अधिकारों तथा हकदारियों के विषय में भी बताया गया। ग्राम पंचायत गुरसिया, कोथारी, तानाखार, चांपा, राल, रलिया, नवापारा, रिंगनिया, चचिया आदि ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस मनाया गया। इस अवसर पर तकनीकी सहायक, रोजगार सहायक, सरपंच, पंच, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीण एवं मनरेगा श्रमिक उपस्थित थे।
अमृत सरोवर स्थलों में पौध रोपण करके विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया
स्वच्छता गतिविधियां एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता अभियान चलाया
Chhattisgarh
कोरबा 05 जूून 2024/ जिले के ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा से बनाए गए अमृत सरोवर स्थलों में 05 जून को ग्रामीणों, हितग्राहियों, जनप्रतिनिधियों द्वारा पौधरोपण करके विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इसके साथ ही ग्रामीणों की सामूहिक भागीदारी से जल निकायों की साफ-सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
ग्राम पंचायतों में आयोजित इस विशेष उत्सव में जल संरक्षण एवं जैव विविधता के महत्व की जानकारी ग्रामीणों को देकर जागरूकता अभियान चलाया गया। जल संरक्षण एवं जैव विविधता के विषय में ग्रामीणों ने सामूहिक शपथ लेकर गांव में रैली निकाली तथा जल संरक्षण एवं पर्यावरण प्रबंधन का संदेश दिया। इसके साथ ही ग्रामीणों एवं मनरेगा हितग्राहियों को जल निकायों, तालाब, कुंआ, डबरी, नदी-नाले आदि के कायाकल्प एवं जीर्णोद्धार के सकारात्मक प्रभावों को भी बताया गया।
भारत सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए अमृत सरोवर स्थलों को स्थायी प्रतीक के रूप में आदर्श संरचना मानते हुए 05 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष उत्सव मनाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में आज ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर स्थलों पर विश्व पर्यावरण दिवस उत्सव मनाया गया। पर्यावरण दिवस मनाने के लिए ग्रामीणों के बीच परंपरागत माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया। ग्रामीणों एवं हितग्राहियों ने उत्सव में उत्साह पूर्वक सामूहिक भागीदारी करते हुए पौधरोपण, सफाई एवं जागरूकता अभियान में भाग लिया।
ग्राम पंचायत बुंदेली, पीड़िया, लबेद, हरदेवा, रंजना, देवरी, बतारी, गोढ़ी, राल, पोटापानी, महोरा, तानाखार, मोहनपुर आदि ग्राम पंचायतों के अमृत सरोवर स्थलों में बड़े स्तर पर पौधरोपण किया गया। ग्रामीणों की सामूहिक भागीदारी से अमृत सरोवरों की साफ-सफाई करके स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके साथ ही अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों एवं हितग्राहियों को जल संरक्षण एवं जैव विविधता के महत्व की जानकारी दी गई। पर्यावरण दिवस उत्सव में जनपद पंचायत सीईओ, सरपंच, उपसरपंच, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, तकनीकी सहायक, ग्राम सचिव, रोजगार सहायक सहित ग्रामीण हितग्राही स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
ग्रामों में मनाया जाएगा स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह -
गांवों में पर्यावरण सरंक्षण एवं पर्यावरण प्रबंधन को बढाने के लिए महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत 05 जून से 12 जून 2024 तक स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भू-जल को रिचार्ज करने एवं जल भराव को लंबे अवधि तक रोकने के लिए सोक पिट का निर्माण करने प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके अलावा वर्मी कम्पोस्ट, नाडेप पिट से जैविक कचरे को पोषक तत्व के रूप में जैविक खाद बनाने, कचरे से कम्पोस्ट खाद, अपशिष्ट पदार्थों का पुनः उपयोग एवं गैर-बायोडिग्रेडबेल कचरे का रिसायकलिंग के लिये प्रोत्साहित किया जाएगा।
निष्पक्ष तथा पारदर्शी होकर सर्तकता एवं सावधानीपूर्वक करे मतगणना कार्य-प्रेक्षक
Chhattisgarh
*प्रत्याशियों,अभिकर्ताओं, गणना सहायकों को रिजल्ट दिखायेंगे गणना सुपरवाईजर*
*प्रेक्षक की उपस्थिति में माइक्रो आब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक व सहायकों को दिया गया प्रशिक्षण*
कोरबा 02 जून 2024/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के ससंदीय क्षेत्र कोरबा लिए मतगणना 04 जून को स्थानीय आईटी कालेज झगरहा परिसर में प्रातः 8 बजे से किया जायेगा। मतगणना के लिए नियुक्त माइक्रोआब्जर्वरों, गणना सुपरवाईजरों तथा मतगणना सहायकों को आज प्रेक्षक श्री प्रेमसिंह मीणा तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत की उपस्थिति में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ एम एम जोशी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि मतगणना के समय सावधानीपूर्वक कंट्रोल यूनिट में प्रदर्शित रिजल्ट प्रत्याशियों अभिकर्ताओं,गणना सहायकों को दिखाये। माइक्रो आब्जर्वरों को निर्देशित किया गया कि वे अभ्यर्थियों को चक्रवार प्राप्त मतों का परिणाम क्रमांकवार प्रारूप 17 सी के भाग दो में सावधानीपूर्वक भरेंगे। गणना सहायकों को निर्देशित किया गया है कि वे परिणाम को सही एवं सावधानीपूर्वक प्रपत्र में भरेंगे। सभी को परिचय पत्र के साथ उपस्थित होने तथा उन्हें अपने निर्धारित टेबल पर ही रहने के निर्देश दिये गये हैं।
प्रेक्षक श्री मीणा और कलेक्टर श्री वसंत ने प्रशिक्षण में माइक्रोआब्जर्वरों, गणना सुपरवाईजरों तथा मतगणना सहायकों को पारदर्शी एवं निष्पक्ष होकर सावधानी से गणना करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महायज्ञ में सबकी भागीदारी महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी को समय पर पहुचने और कार्य में हड़बड़ी या लापरवाही नही करने के निर्देश भी दिये। प्रेक्षक ने डाक मतपत्र एवं ईटीपीपीएस मतपत्रा,ें बैलेट यूनिट से मतगणना करने की बारीकीयों से लेकर आवश्यक प्रपत्र भरने तथा किसी प्रकार की त्रुटियां सामने आने पर तत्काल रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को सूचित करने के निर्देश दिये। किसी प्रकार की शंका होने पर मतगणना स्टाफ को अपने स्तर पर किसी भी प्रकार का निर्णय नहीं लेने के निर्देश दिये।
कोरबा जिले में कलेक्टर ने शांतिपूर्वक मतदान के लिए मतदाताओं का माना आभार
अधिकारी-कर्मचारियों-मीडिया को सहयोग के लिए दिया धन्यवाद
Chhattisgarh
कोरबा 08 मई 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत ने लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले में शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदाताओं, अभ्यर्थियों, राजनीतिक दलों सहित मीडिया के प्रतिनिधियों और प्रेक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित कर उनके प्रति आभार जताया है।
कलेक्टर ने आज यहां आईटी कॉलेज परिसर से जारी अपने संदेश में कहा कि लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व मतदान के लिए जरुरी प्रशासनिक व्यवस्थाएं और सुरक्षा के साथ-साथ जनभागीदारी और सभी वर्गों के लोगों का सहयोग सबसे महत्वपूर्ण है। जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासनिक तौर पर व्यवस्थाएं समय पर पूरी की गई।
कलेक्टर ने कहा कि प्रशासनिक तैयारियों और सुरक्षा के लिए जरुरी सभी इंतजाम करने जिला प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों ने जिम्मेदारी के साथ निष्ठापूर्वक कार्य किया। महिला अधिकारियों ने भी पुरुष अधिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मतदान की इस प्रक्रिया को निष्पक्ष-शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को इसके लिए अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी।
उन्होंने चुनाव जैसे राष्ट्रीय महत्व के कार्य में सहयोग करने वाले शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों, केंद्रीय सुरक्षा बलों, पुलिस,होमगार्ड सहित अन्य सभी व्यक्तियों जिनने सफलतापूर्वक और निष्पक्ष स्वतंत्र तथा शांतिपूर्ण चुनाव में अपना अमूल्य सहयोग दिया है, के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी के प्रति आभार जताया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत ने इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट, सोशल मीडिया के प्रतिनिधियों के द्वारा चुनाव कार्य से संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाओं को अभ्यर्थियों, आम जनता तक पहुंचाने तथा चुनाव कार्य में सहयोग के लिए उनके प्रति अपना आभार जताया है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी सूचनाओं की जानकारी लोगो तक पहुचाने के साथ-साथ कोरबा जिले में चुनाव के दौरान कोई भ्रामक खबर या अफवाह को फैलने से रोकने में जिला प्रशासन को मीडिया का बेहतर सहयोग मिला। उन्होंने मतदान की सही और सटीक खबरों के प्रसारण को प्रमुख स्थान देने के लिए भी मीडिया प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।